क्या इस्तीफ़ों से ख़ुद को बदल पाएगी कांग्रेस? भारतीय राजनीति में यह सवाल आज यक्ष प्रश्न सा हो गया है। यह सही है कि आज़ादी के बाद कांग्रेस आज सबसे बड़े संकट के दौर से गुजर रही है। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी पार्टी के कुछ नेताओं पर सवाल उठाते हुए अपने पद से इस्तीफ़ा देने की पेशकश कर चुके हैं। राहुल गाँधी के अलावा कई राज्यों के कांग्रेस अध्यक्ष भी अपना इस्तीफ़ा पार्टी हाईकमान को सौंप चुके हैं। लेकिन क्या इस्तीफ़ों से कांग्रेस सुधर जाएगी या बदल जाएगी?