Buch Bachao Syndicate pic.twitter.com/tfEsGKYoHm
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) October 26, 2024
राहुल गांधी ने जारी किया वीडियो- बुच बचाओ सिंडीकेट...करप्शन बेनकाब
- देश
- |
- 29 Mar, 2025
नेता विपक्ष राहुल गांधी ने शनिवार शाम को एक वीडियो जारी किया है, जिसका शीर्षक है- बुच बचाओ सिंडीकेट। यह वीडियो सोशल वीडियो पर वायरल हो गया है। राहुल गांधी ने इससे पहले भी कई ऐसे मुद्दों को वीडियो के जरिये पेश किया है, जिसे देश का कथित राष्ट्रीय मीडिया नहीं उठा रहा है। यह वीडियो सेबी प्रमुख माधबी पुरी बुच को लेकर है। फिर ये सिलसिला अडानी तक जाता है। पूरा वीडियो इस रिपोर्ट के साथ देखियेः
