महाराष्ट्र के ठाणे जिले के बदलापुर में स्कूली बच्चियों के साथ कथित यौन उत्पीड़न को लेकर राहुल गांधी ने आवाज़ उठाई है। उन्होंने कहा है कि क्या अब एफ़आईआर तक दर्ज कराने के लिए आंदोलन करने पड़ेंगे? लोकसभा में विपक्ष के नेता ने कहा कि आखिर पीड़ितों के लिए पुलिस थाने तक जाना भी इतना मुश्किल क्यों हो गया है?
'बदलापुर' पर राहुल बोले- क्या FIR के लिए भी आंदोलन करने पड़ेंगे?
- देश
- |
- 21 Aug, 2024
राहुल गांधी ने कहा कि पश्चिम बंगाल, यूपी, बिहार के बाद महाराष्ट्र में भी बेटियों के खिलाफ शर्मनाक अपराध सोचने पर मजबूर करते हैं कि हम एक समाज के तौर पर कहां जा रहे हैं? जानिए, उन्होंने और क्या-क्या कहा।

राहुल ने इस मुद्दे पर एक्स पर पोस्ट किया और कहा कि बदलापुर में दो मासूमों के साथ हुए अपराध के बाद उनको इंसाफ दिलाने के लिए पहला कदम तब तक नहीं उठाया गया जब तक जनता ‘न्याय की गुहार’ करते हुए सड़क पर नहीं आ गई। उन्होंने कहा, 'एफआईआर दर्ज नहीं होना न सिर्फ पीड़ितों को हतोत्साहित करता है बल्कि अपराधियों का हौसला भी बढ़ाता है।'