बीजेपी के राज्यसभा की लिस्ट में बीजेपी कम बाहरी ज़्यादा ? नौ में से चार बाहर के लोग ? क्यों बीजेपी नेताओं की उपेक्षा हो रही है ? क्या बीजेपी में नेताओं की कमी है ? क्या काबिल नेता बीजेपी में नहीं है कि वो कांग्रेसी नेताओं को टिकट दे रही है ? क्या कमजोर कर रहे हैं बीजेपी को ? क्या कांग्रेस हो जायेगी बीजेपी ? आशुतोष के साथ चर्चा में शीतल पी सिंह, सबा नकवी, विजय त्रिवेदी, अमित बरुआ और अमिताभ तिवारी ।
पत्रकारिता में एक लंबी पारी और राजनीति में 20-20 खेलने के बाद आशुतोष पिछले दिनों पत्रकारिता में लौट आए हैं। समाचार पत्रों में लिखी उनकी टिप्पणियाँ 'मुखौटे का राजधर्म' नामक संग्रह से प्रकाशित हो चुका है। उनकी अन्य प्रकाशित पुस्तकों में अन्ना आंदोलन पर भी लिखी एक किताब भी है।