कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने देश की जनता के नाम पत्र लिखकर उन्हें आर्थिक हालात के प्रति सजग किया है। राहुल ने लिखा है कि देश की मौजूदा सरकार की वजह से देश में स्थायी आर्थिक संकट पैदा होने की स्थिति आ गई है। राहुल का कहना है कि देशभर में निराशा की भावना है। राहुल गांधी का यह पत्र पार्टी कार्यकर्ता हाथ से जोड़ो हाथ कार्यक्रम के तहत घर-घर पहुंचाएंगे। राहुल गांधी ने शुक्रवार को यह पत्र लिखा था, जो आज सोशल मीडिया पर वायरल है।