कोरोना वायरस के संकट को लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को अमेरिका के पूर्व राजनयिक निकोलस बर्न्स से बातचीत की। राहुल ने इस दौरान नाम लिए बिना बीजेपी पर हमला बोला और कहा कि देश की नींव को कमजोर करने वाले लोग खुद को राष्ट्रवादी कहते हैं। उन्होंने कहा कि विभाजन वास्तव में देश को कमजोर करने वाला होता है, लेकिन विभाजन करने वाले लोग इसे देश की ताकत के रूप में चित्रित करते हैं।
देश की नींव को कमजोर करने वाले लोग खुद को राष्ट्रवादी कहते हैं: राहुल गांधी
- देश
- |
- 12 Jun, 2020
अमेरिका के पूर्व राजनयिक निकोलस बर्न्स से बातचीत के दौरान राहुल गांधी ने कहा कि देश की नींव को कमजोर करने वाले लोग खुद को राष्ट्रवादी कहते हैं।

राहुल ने निकोलस बर्न्स से कहा, ‘जब आप अमेरिका में अफ्रीकियों-अमेरिकियों, मैक्सिकन और अन्य लोगों को बांटते हैं, उसी तरह जब आप भारत में हिंदुओं, मुसलमानों और सिखों को बांटते हैं, तो आप देश की नींव को कमजोर कर रहे होते हैं, लेकिन ऐसे ही लोग खुद को राष्ट्रवादी कहते हैं।’