मानसून सत्र के दौरान संसद में चल रहे गतिरोध और सरकार के रवैए के बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने विपक्ष की बैठक बुलाई है। उन्होंने विपक्षी दलों के नेताओं को मंगलवार को नाश्ते पर बुलाया है।
राहुल ने विपक्षी दलों को ब्रेकफ़ास्ट मीटिंग पर न्योता, संसद की रणनीति पर चर्चा
- देश
- |
- 2 Aug, 2021
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने विपक्षी दलों के नेताओं को ब्रेकफ़ास्ट मीटिंग के लिए न्योता दिया है, उस बैठक में संसद के मानसून सत्र के बचे हुए समय की रणनीति पर बातचीत की जा सकती है।

समझा जाता है कि नाश्ते पर इस बैठक में इस पर चर्चा होगी कि मानसून सत्र के बचे हुए समय में विपक्ष क्या रणनीति अपनाए और सभी विपक्षी दल किस तरह आपस में समन्वय करें कि सरकार को अहम मुद्दों पर घेरा जा सके और जवाब देने को मजबूर किया जा सके।
इस बैठक में तृणमूल कांग्रेस को भी न्योता गया है। अब तक तृणमूल कांग्रेस इस तरह की सामूहिक बैठकों से दूर रहती आई है, पर ममता बनर्जी के हाल के दिल्ली दौरे के बाद पार्टी की रणनीति बदली है।