शिव सेना के कार्यकर्ताओं ने मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का नाम बदले जाने का विरोध किया है। सोमवार को शिव सेना कार्यकर्ताओं ने यहां लगाए गए अडानी एयरपोर्ट के बोर्ड को उखाड़ दिया और इसकी जगह भगवा ध्वज लगा दिया। इस एयरपोर्ट का नाम बदलकर अडानी एयरपोर्ट कर दिया गया है।