राहुल गांधी ने एग्ज़िट पोल को 'मोदी मीडिया पोल' क़रार दिया है। उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन की 295 सीटें आ रही हैं। राहुल गांधी का यह बयान तब आया है जब तमाम एग्ज़िट पोल में बीजेपी को 350-400 के बीच सीटें मिलती बताई गई हैं। इसी बीच लोकसभा चुनाव नतीजे से पहले रविवार को कांग्रेस में हलचल है। कांग्रेस नेतृत्व ने प्रत्याशियों के साथ बैठक बुलाई गई।
ये एग्ज़िट पोल नहीं, मोदी मीडिया पोल है, ...इंडिया की 295 सीट आएगी: राहुल
- देश
- |
- 2 Jun, 2024
लोकसभा चुनाव के आख़िरी चरण के चुनाव ख़त्म होने के बाद आए एग्ज़िट पोल के निष्कर्षों को कांग्रेस ने खारिज कर दिया है। जानिए, राहुल गांधी ने एग्ज़िट पोल पर क्या कहा।

कांग्रेस ने कहा है कि 'आज दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्यालय में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी और संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल की मौजूदगी में सभी सीएलपी लीडर, प्रदेश अध्यक्ष और प्रत्याशियों के साथ ज़ूम मीटिंग हुई। मीटिंग में मतगणना के दिन की तैयारियों को लेकर चर्चा हुई।' पार्टी मुख्यालय के बाहर पत्रकारों के सवाल के जवाब में राहुल गांधी ने शनिवार शाम आए एग्ज़िट पोल को सिरे से खारिज कर दिया।