LAUNCH of Bharat Jodo Nyay Yatra, Thoubal, Manipur.#BharatJodoNyayYatra
— Abushama Khan (@abukhanINC) January 14, 2024
@RahulGandhi @AhmadKhanINC @GauravPandhi @INCMumbai pic.twitter.com/WguJCswxSE
और अगले रण का शंखनाद हो गया है … !!!
— Supriya Bhardwaj (@Supriya23bh) January 14, 2024
Congress अध्यक्ष Mr Mallikarjun Kharge और @RahulGandhi जी ने '#BharatJodoNyayaYatra' का flag off #Manipur के Thoubal से किया
ये यात्रा 6,700 km लंबी , 67 दिनों तक चलेगी pic.twitter.com/42YGeseBC7
“
यात्रा शुरू करने से पहले राहुल गांधी थौबल में खोंगजोम युद्ध स्मारक पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। यह स्मारक 1891 के एंग्लो-मणिपुर युद्ध में मारे गए लोगों को समर्पित है। राहुल के इस कार्यक्रम में जहां कांग्रेस के सभी प्रमुख नेता पहुंचे, वहीं बसपा सांसद दानिश अली भी पहुंचे। उन्होंने घोषणा की है कि वो पूरी यात्रा के दौरान राहुल गांधी के साथ रहेंगे।
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने शनिवार को इंडिया गठबंधन की एक ऑनलाइन बैठक के दौरान विपक्षी नेताओं को भारत जोड़ो न्याय यात्रा के मार्ग में कहीं भी शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है।
राहुल गांधी 6,713 किलोमीटर लंबी यात्रा के दौरान सार्वजनिक सभाओं को संबोधित करेंगे। इसके अलावा, यात्रा के दौरान वह दिन में दो बार नागरिक समाज के सदस्यों और संगठनों के साथ बातचीत करेंगे।
Congress leader @RahulGandhi flags off 'Bharat Jodo Nyaya Yatra' from Manipur's Thoubal
— TIMES NOW (@TimesNow) January 14, 2024
We are going through a period of great injustice in India: Rahul Gandhi slams BJP.#BharatJodoNyayYatra #RahulGandhi #Congress | @prathibhatweets pic.twitter.com/26Rw2BaudJ
कांग्रेस द्वारा जारी यात्रा शेड्यूल के अनुसार, यात्रा 11 दिनों में 1,074 किमी की दूरी तय करते हुए उत्तर प्रदेश में सबसे लंबे समय तक रहेगी। यह यात्रा राजनीतिक रूप से महत्वपूर्ण इलाकों से होकर गुजरेगी, जिसमें अमेठी, रायबरेली और पीएम मोदी का निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी भी शामिल है।
यात्रा नागालैंड में (दो दिनों में 257 किमी), अरुणाचल प्रदेश में (एक दिन में 55 किमी), मेघालय में (एक दिन में पांच किमी) और असम (आठ दिनों में 833 किमी) सहित 4 पूर्वोत्तर राज्यों को कवर करेगी। भारत जोड़ो न्याय यात्रा इसके बाद पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड, ओडिशा, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान, गुजरात और महाराष्ट्र तक जाएगी।
अपनी राय बतायें