राहुल गांधी ने कहा है कि पीएम मोदी से अब कोई नहीं डरता है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी का कॉन्सेप्ट हजारों करोड़ रुपये की मार्केटिंग और डर था। कांग्रेस नेता ने कहा कि यह डर था- एजेंसी का डर, मीडिया का डर, सरकार का डर। उन्होंने कहा कि 'उनके काम करने का तरीका लोगों को डराने-धमकाने का है, लेकिन अब उनसे कोई नहीं डरता। आपने देखा होगा बनारस में किसी ने उन्हें चप्पल मार दी थी।'
अब मोदी से कोई नहीं डरता, बनारस में किसी ने चप्पल मार दी थी: राहुल
- देश
- |
- 20 Jun, 2024
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने नीट-यूजी और यूजीसी नेट को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा। जानिए उन्होंने पीएम मोदी को लेकर क्या-क्या कहा।

नीट-यूजी और यूजीसी नेट में कथित पेपर लीक के आरोपों को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर कई तरह के आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी को लोग जान गए हैं और इसलिए उनसे लोग अब नहीं डरते। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी की 56 इंच की छाती अब 30-32 इंच की हो गई है।