राहुल गांधी ने कहा है कि पीएम मोदी से अब कोई नहीं डरता है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी का कॉन्सेप्ट हजारों करोड़ रुपये की मार्केटिंग और डर था। कांग्रेस नेता ने कहा कि यह डर था- एजेंसी का डर, मीडिया का डर, सरकार का डर। उन्होंने कहा कि 'उनके काम करने का तरीका लोगों को डराने-धमकाने का है, लेकिन अब उनसे कोई नहीं डरता। आपने देखा होगा बनारस में किसी ने उन्हें चप्पल मार दी थी।'