राहुल गांधी ने लोकसभा में पीएम मोदी, उनके लोगों और बीजेपी पर बड़ा हमला किया। उन्होंने संकेतों में उनको कौरवों की टीम बता दी और भारत के लोगों को अभिमन्यु। राहुल गांधी ने कहा कि आज फिर से चक्रव्यूह रचा जा रहा है, लेकिन देश की जनता अभिमन्यु नहीं है, बल्कि वह अर्जुन है। उन्होंने कहा, 'यह लड़ाई चक्रव्यूह जिसे 6 लोग नियंत्रित करते हैं और शिवजी की बारात के बीच है जो वास्तव में समावेशी है... हम अर्जुनों की धरती से आते हैं और हम इस चक्रव्यूह को भेदेंगे।'