कोरोना वायरस के संक्रमण से जुड़े मुद्दों पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को लाइव वीडियो प्रेस कॉन्फ्रेन्स की। इस दौरान उन्होंने कई मीडिया संस्थानों के पत्रकारों के सवालों का जवाब दिया। राहुल ने कहा कि एक्शन लेने में देरी नहीं होनी चाहिए, तुरंत एक्शन होना चाहिए।
कोरोना संकट पर बोले राहुल, तेज़ी से एक्शन ले मोदी सरकार
- देश
- |
- |
- 16 Apr, 2020
कोरोना वायरस के संक्रमण से जुड़े मुद्दों पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को लाइव वीडियो प्रेस कॉन्फ्रेन्स की।

राहुल ने कहा, ‘केंद्र सरकार जिलों के साथ खुलकर बात करे और उनकी मांगों को पूरा करे। जिस रफ़्तार से लोगों तक राशन पहुंचना चाहिए, वह नहीं पहुंच रहा है। हमारे पास गोदाम में जो खाद्यान्न की जो सप्लाई है, उसे आप लोगों को दीजिए। बिना राशन कार्ड वाले लोगों को भी राशन दीजिए। लोगों के खातों में पैसा डालिए।’ राहुल ने कहा कि उन्हें इस बात का दुख है कि गोदाम में रखा अनाज लोगों तक नहीं पहुंच रहा है।