प्रधानमंत्री मोदी ने जिस मनरेगा को पाँच साल पहले संसद में खड़े होकर 'कांग्रेस की विफलता का स्मारक' बताया था उस पर अब राहुल गाँधी ने तंज कसा है। उन्होंने ट्वीट में लिखा है कि मनरेगा पर मोदी का यू-टर्न।