कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला है। राहुल ने सोमवार को ट्वीट कर कहा, ‘चीन ने हमारे जवानों को मारा है, चीन ने हमारी ज़मीन ली है, तब इस तनाव के वक्त चीन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ क्यों कर रहा है।’
फिर हमलावर हुए राहुल, पूछा- मोदी की तारीफ क्यों कर रहा चीन?
- देश
- |
- 23 Jun, 2020
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला है।

राहुल ने अपने ट्वीट के साथ एक अख़बार की ख़बर की कटिंग भी अटैच की है। इस ख़बर का शीर्षक है - चीनी मीडिया ने प्रधानमंत्री मोदी के भाषण की तारीफ की। ख़बर में लिखा गया है कि चीन की कम्युनिस्ट पार्टी के द्वारा चलाए जाने वाले अख़बार ग्लोबल टाइम्स ने प्रधानमंत्री मोदी के भारत की सीमाओं में किसी तरह की घुसपैठ न होने के बयान को छापा है। ख़बर में यह भी लिखा गया है कि वहां के कई अन्य अख़बारों में भी यह बयान छपा है और सोशल मीडिया पर भी शेयर किया जा रहा है।