पूर्णिमा दास
बीजेपी - जमशेदपुर पूर्व
आगे
पूर्णिमा दास
बीजेपी - जमशेदपुर पूर्व
आगे
कल्पना सोरेन
जेएमएम - गांडेय
पीछे
राहुल गांधी ने आरोप लगाया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस चुनाव को मैच-फिक्सिंग से जीतना चाहते हैं। उन्होंने इसको लेकर चुनाव आयोग में अधिकारियों से लेकर ईवीएम तक के नाम लिए। उन्होंने कहा कि यह चुनाव सिर्फ सरकार बनाने का चुनाव नहीं है, यह देश को बचाने का चुनाव है, संविधान की रक्षा का चुनाव है।
दिल्ली के रामलीला मैदान में 'लोकतंत्र बचाओ' रैली में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा, 'नरेंद्र मोदी ने अंपायरों को चुना - उनका यह 400 सीटों का नारा ईवीएम को फिक्स किए बिना, मीडिया और सोशल मीडिया पर दबाव डाले बिना संभव नहीं है।' उन्होंने कहा कि इसके बिना बीजेपी 180 का आँकड़ा भी पार नहीं कर पाएगी।
नरेंद्र मोदी ‘मैच फिक्सिंग’ से चुनाव जीत कर संविधान बदलना चाहते हैं।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) March 31, 2024
प्लेयर खरीद कर, कैप्टन को डरा कर, अंपायर पर दबाव डाल कर और EVM के दम पर 400 पार का नारा लगा रहे हैं।
जबकि हकीकत में सब मिला कर भी वह 180 पार करने की हालत में नहीं हैं।
यह चुनाव सिर्फ सरकार बनाने का चुनाव नहीं…
अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद इंडिया गठबंधन एक रैली में जनता को संबोधित करने के लिए इकट्ठा हुआ है। इसे लोकसभा चुनाव से पहले विपक्ष द्वारा शक्ति प्रदर्शन के रूप में देखा जा रहा है। रैली में राहुल के अलावा सोनिया गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे, केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल, सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन और नेशनल कॉन्फ्रेंस प्रमुख फारूक अब्दुल्ला सहित अन्य लोग भाग ले रहे हैं।
राहुल ने कहा, 'क्या आपने मैच फिक्सिंग के बारे में सुना है? जब अंपायर पर दबाव डालकर, खिलाड़ी को खरीदकर, कप्तान को डराकर मैच जीता जाता है। मीडिया और सोशल मीडिया पर दबाव डाला जा रहा है।'
उन्होंने कहा, 'हमारे बैंक खाते फ्रीज कर दिए गए हैं। हमारे पास संसाधन नहीं हैं... नेताओं को धमकी दी जाती है, सरकार गिरा दी जाती है... यह मैच फिक्सिंग का प्रयास है। यह मैच फिक्सिंग नरेंद्र मोदी और कुछ व्यापारियों द्वारा की जा रही है।'
“
नरेंद्र मोदी द्वारा चुनाव आयुक्तों को बाहर कर दिया गया, दो मुख्यमंत्रियों को जेल में डाल दिया गया, हमारे खाते सील कर दिए गए। यह चुनाव से छह महीने पहले या छह महीने बाद क्यों नहीं किया गया और चुनाव से ठीक पहले क्यों किया गया?
राहुल गांधी, कांग्रेस नेता
उन्होंने कहा, 'अगर आपने पूरे दिल से वोट नहीं दिया, तो उनकी मैच फिक्सिंग सफल हो जाएगी। जिस दिन यह सफल हो जाएगी, हमारा संविधान ख़त्म हो जाएगा। जिस दिन ऐसा होगा, भारत के दिल पर बहुत बड़ा झटका लगेगा।'
उन्होंने कहा कि मैंने जातिगत जनगणना, किसानों की एमएसपी, बेरोजगारी पर बात की- क्योंकि ये देश के सबसे बड़े मुद्दे हैं।
इससे पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने कहा, 'हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मेरे पति को जेल में डाल दिया, क्या उन्होंने सही काम किया? ये बीजेपी वाले कह रहे हैं कि केजरीवाल जी जेल में हैं, उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए। क्या उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए? आपका केजरीवाल शेर है, वे उसे अधिक समय तक जेल में नहीं रख पाएंगे।' उन्होंने देश के लिए केजरीवाल की छह गारंटियों के बारे में भी बताया, जिनमें 24 घंटे बिजली, गरीबों के लिए मुफ्त बिजली, अच्छे सरकारी स्कूल और मोहल्ला क्लीनिक बनाना शामिल है।
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन ने कहा, 'दो महीने पहले हेमंत सोरेन जी को जेल में डाला गया। जनता जनार्दन है, जनता ताकतवर है। भारत की जनता सबसे बड़ी है। अब जनता को ही तानाशाह को उखाड़ फेंकना है।'
About Us । Mission Statement । Board of Directors । Editorial Board | Satya Hindi Editorial Standards
Grievance Redressal । Terms of use । Privacy Policy
अपनी राय बतायें