राहुल गांधी ने आरोप लगाया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस चुनाव को मैच-फिक्सिंग से जीतना चाहते हैं। उन्होंने इसको लेकर चुनाव आयोग में अधिकारियों से लेकर ईवीएम तक के नाम लिए। उन्होंने कहा कि यह चुनाव सिर्फ सरकार बनाने का चुनाव नहीं है, यह देश को बचाने का चुनाव है, संविधान की रक्षा का चुनाव है।
नरेंद्र मोदी इस चुनाव में मैच-फिक्सिंग करने का प्रयास कर रहे हैं: राहुल
- देश
- |
- |
- 31 Mar, 2024
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ़्तारी के बाद दिल्ली के रामलीला मैदान में हो रही विपक्षी इंडिया गठबंधन की रैली में राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर कई आरोप लगाए। जानिए, उन्होंने चुनाव को लेकर क्या-क्या आरोप लगाए।

दिल्ली के रामलीला मैदान में 'लोकतंत्र बचाओ' रैली में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा, 'नरेंद्र मोदी ने अंपायरों को चुना - उनका यह 400 सीटों का नारा ईवीएम को फिक्स किए बिना, मीडिया और सोशल मीडिया पर दबाव डाले बिना संभव नहीं है।' उन्होंने कहा कि इसके बिना बीजेपी 180 का आँकड़ा भी पार नहीं कर पाएगी।