राफेल (रफ़ाल) सौदे के बिचौलिए सुशेन गुप्ता ने लड़ाकू जहाज़ बनाने वाली कंपनी दसॉ के किसी आदमी से क्यों कहा था कि वह उसे एक 'पॉलिटिकल हाई कमान्ड' से मिलवा सकता है? कौन था वह 'पॉलिटिकल हाई कमान्ड'? क्या वह व्यक्ति उस समय की सत्ताधारी पार्टी का कोई बड़ा नेता था? क्या वह व्यक्ति उस समय की केंद्र सरकार में मंत्री था?