ताक़तवर लड़ाकू विमान राफ़ेल की पहली खेप अंबाला स्थित एयरफोर्स स्टेशन पर पहुंच गयी है। इस खेप को वायुसेना प्रमुख आरकेएस भदौरिया ने ख़ुद अंबाला पहुंचकर रिसीव किया। भारतीय वायुसीमा में दाखिल होते ही आईएनएस कोलकाता ने इसका हैप्पी लैंडिंग कहकर स्वागत किया। अंबाला एयरफोर्स स्टेशन पहुंचने पर रफ़ाल को वाटर सैल्यूट दिया गया। पहली खेप में 5 विमान हैं बाकी विमानों की सप्लाई 2022 तक होगी।