रफ़ाल मामले में सुप्रीम कोर्ट का फ़ैसला आने के बाद कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जोरदार हमला बोला। सुरजेवाला ने कहा कि आख़िरकार राफेल डील की सच्चाई सबके सामने आ गई। सुरजेवाला ने कहा कि इस मामले से जुड़े दस्तावेज़ जब अख़बारों में छप गए तो मोदी जी ने ऑफ़िशियल सीक्रेट्स एक्ट का हवाला देकर पत्रकारों को जेल भेजने की धमकी दे डाली। सुरजेवाला ने कहा कि मोदी जी एक्ट का हवाला देकर अब ख़ुद को नहीं बचा सकते। उन्होंने कहा कि अब न्याय होगा और इस मामले में जेपीसी का गठन होना चाहिए। सुरजेवाला ने कहा कि इस मामले में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार हुआ है।
कोर्ट के फ़ैसले से पकड़ा गया मोदी का झूठ : कांग्रेस
- देश
- |
- 22 Apr, 2019
रफ़ाल मामले में सुप्रीम कोर्ट का फ़ैसला आने के बाद कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जोरदार हमला बोला।
