रफ़ाल मामले में सुप्रीम कोर्ट का फ़ैसला आने के बाद कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जोरदार हमला बोला। सुरजेवाला ने कहा कि आख़िरकार राफेल डील की सच्चाई सबके सामने आ गई। सुरजेवाला ने कहा कि इस मामले से जुड़े दस्तावेज़ जब अख़बारों में छप गए तो मोदी जी ने ऑफ़िशियल सीक्रेट्स एक्ट का हवाला देकर पत्रकारों को जेल भेजने की धमकी दे डाली।
सुरजेवाला ने कहा कि रफ़ाल मामले में झूठ का पूरा ढाँचा मोदी ने ही खड़ा किया था। प्रधानंमंत्री खु़द को ही क्लीन चिट देने पर तुले थे लेकिन आज अदालत के फ़ैसले से साफ़ हो गया है कि मोदी झूठ बोल रहे थे।
बता दें कि रफ़ाल मामले में सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार की आपत्तियों को दरकिनार करते हुए नए दस्तावेज़ों के आधार पर सुनवाई का आदेश दिया है। इसे केंद्र सरकार के लिए क़रारा झटका माना जा रहा है। रफ़ाल मामले में केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार विपक्षी दलों के निशाने पर है। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी सार्वजनिक मंचों से प्रधानमंत्री मोदी पर रफ़ाल डील को लेकर निशाना साधते रहे हैं। ऐसे में रफ़ाल मामले पर कोर्ट के आज के फ़ैसले के बाद मोदी सरकार की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।
अपनी राय बतायें