राजस्थान में 12वीं की पोलिटकल साइंस की परीक्षा में कांग्रेस पार्टी से संबंधित आठ सवाल पूछे जाने पर विवाद हो गया है। बीजेपी ने इस पर कड़ा ऐतराज जताया है। ये अलग बात है कि केंद्र और कुछ राज्यों में बीजेपी सरकारें अपने हिसाब से शिक्षा में पाठ्यक्रम से लेकर तमाम चीजों में बदलाव कर रही हैं।
बहरहाल, राजस्थान में जो हुआ वो भी कम आपत्तिजनक नहीं है। ऐसा माना जाता है कि कांग्रेस की तारीफ में सवाल हद से ज्यादा बढ़ गए, क्योंकि उनमें से ज्यादातर कांग्रेस की उपलब्धियों से जुड़े थे।
यह पहली बार है कि राज्य बोर्ड परीक्षा में किसी सत्तारूढ़ दल पर इतने सवाल पूछे गए हैं। हालांकि, परीक्षा में अन्य प्रश्न सीपीआई और बहुजन समाज पार्टी से भी संबंधित थे।
ये भी कम नहींः राजस्थान बोर्ड परीक्षा में कांग्रेस की चाटुकारिता वाले सवाल
- देश
- |
- 29 Mar, 2025
सीबीएसई के पाठ्यक्रम में मनमाने बदलाव को लेकर जहां केंद्र की बीजेपी सरकार से सवाल पूछे जा रहे हैं, वहां कांग्रेस भी कम नहीं है। राजस्थान बोर्ड परीक्षा में कांग्रेस की चाटुकारिता वाले सवाल पूछे गए हैं और बीजेपी उसकी आलोचना कर रही है। शायद नूरा कुश्ती इसी को कहा जाता है।
