पंजाबी एक्टर दीप सिद्धू की एक सड़क हादसे में मौत हो गई। सोनीपत पुलिस ने हादसे की पुष्टि की है। हादसा सोनीपत के पास हुआ है। अभी आ रही सूचनाओं में बताया गया है कि दीप सिद्धू की गाड़ी किसी बड़े वाहन से टकराई थी। वो दिल्ली से बठिंडा जा रहा था।


दीप सिद्धू को किसान आंदोलन के दौरान 2021 में लाल किले पर धार्मिक झंडा फहराने और वहां हुई हिंसा के मामले में दिल्ली पुलिस ने आरोपी बनाया था। वो केस अभी भी लंबित है। दीप सिद्धू जमानत पर बाहर था। 26 जनवरी 2021 को किसानों की ट्रैक्टर रैली के दौरान हुई हिंसा और लाल क़िले पर निशान साहिब फहराने के मामले के मुख्य अभियुक्त दीप सिद्धू के बाद एक और अभियुक्त इक़बाल सिंह को दिल्ली पुलिस ने गिरफ़्तार किया था।