फरवरी 2019 के पुलवामा हमले में शहीद हुए बंगाल के दो सीआरपीएफ जवानों के परिवार "सच्चाई" जानना चाहते हैं। एक इंटरव्यू में जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्य पाल मलिक ने हाल ही में पुलवामा हमले को लेकर कई टिप्पणियां की थीं। दोनों परिवार सत्यपाल मलिक के बयानों से आहत महसूस कर रहे हैं। द टेलीग्राफ अखबार ने दोनों परिवारों से बात की।
पुलवामा शहीदः दो परिवारों ने कहा- सच सामने आना चाहिए
- देश
- |
- 29 Mar, 2025
पुलवामा पर जम्मू कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने जो बयान दिए हैं, उन पर प्रतिक्रिया का सिलसिला थमा नहीं है। द टेलीग्राफ से दो शहीदों के परिवारों ने कहा है कि सच तो सामने आना चाहिए। हालांकि सत्यपाल मलिक के बयान को मुख्यधारा के टीवी चैनलों और अखबारों ने दबा दिया है, किसी ने पुलवामा अटैक पर सरकार से सवाल नहीं किया।
