कर्नाटक में चलने वाले पब्लिक टीवी नाम के न्यूज़ चैनल को केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने नोटिस थमाया है। न्यूज़ एजेंसी आईएएनएस के मुताबिक़, पब्लिक टीवी ने अपने न्यूज़ बुलेटिन में ख़बर चलाई थी कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैलिकॉप्टर से पैसा गिराएंगे। नोटिस में कहा गया है कि यह ख़बर चलाने के लिए क्यों न चैनल का प्रसारण तुरंत बंद कर दिया जाए।
न्यूज़ चैनल ने कहा - पीएम मोदी हैलिकॉप्टर से पैसा गिराएंगे; मिला नोटिस
- देश
- |
- |
- 17 Apr, 2020
पब्लिक टीवी ने अपने न्यूज़ बुलेटिन में ख़बर चलाई थी कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैलिकॉप्टर से पैसा गिराएंगे। इस पर केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने चैनल को नोटिस थमाया है।

प्रेस इन्फ़ॉर्मेशन ब्यूरो के एडिशनल डायरेक्टर जनरल नागेंद्र स्वामी ने आईएएनएस को बताया, ‘प्रधानमंत्री मोदी के हैलिकॉप्टर से पैसा गिराने की ख़बर पूरी तरह भ्रामक है और इस वजह से यहां के गांवों में लोग अपने घरों के बाहर बैठकर पैसे गिरने का इंतजार कर रहे हैं।’