लखीमपुर खीरी मामले में एसआईटी की रिपोर्ट आने के बाद बुधवार को लोकसभा में विपक्षी सांसदों ने हंगामा किया और केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी की बर्खास्तगी की मांग की। इस मांग को लेकर काफी देर तक हंगामा होता रहा और इस वजह से सदन को 2 बजे तक के लिए स्थगित करना पड़ा। हंगामा जारी रहने पर सदन को दिन भर के लिए स्थगित कर दिया गया। जबकि राज्यसभा में सांसदों के निलंबन के ख़िलाफ़ विपक्षी सांसदों ने नारेबाज़ी की।