दिल्ली के कश्मीरी गेट फ्लाईओवर की दीवार पर खालिस्तान समर्थक नारे लिखे पाए जाने के बाद, दिल्ली पुलिस ने गुरुवार को मामला दर्ज किया। फ्लाईओवर पर खालिस्तान समर्थक नारे 27 सितंबर की रात को लिखे हुए मिले थे। दिल्ली पुलिस ने काफी मेहनत कर इन नारों को हचा दिया है। हालांकि दिल्ली में पर्याप्त सुरक्षा रहती है लेकिन ऐसे नारे अक्सर लिखे हुए पाए जा रहे हैं।