दिल्ली के कश्मीरी गेट फ्लाईओवर की दीवार पर खालिस्तान समर्थक नारे लिखे पाए जाने के बाद, दिल्ली पुलिस ने गुरुवार को मामला दर्ज किया। फ्लाईओवर पर खालिस्तान समर्थक नारे 27 सितंबर की रात को लिखे हुए मिले थे। दिल्ली पुलिस ने काफी मेहनत कर इन नारों को हचा दिया है। हालांकि दिल्ली में पर्याप्त सुरक्षा रहती है लेकिन ऐसे नारे अक्सर लिखे हुए पाए जा रहे हैं।
दिल्ली में फिर लिखा खालिस्तान समर्थक नारा, पुलिस ने मिटाया
- देश
- |
- 29 Mar, 2025
दिल्ली में खालिस्तान समर्थक नारों का सिलसिला रुका नहीं है। कश्मीरी गेट फ्लाईओवर पर ऐसे ही नारे को पुलिस ने काफी मेहनत के बाद मिटाया। पिछले दिनों ऐसे नारे मेट्रो स्टेशनों के बाहर दिखे थे। जब से कनाडा में खालिस्तान समर्थक नेता और आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर का मामला उछला है, खालिस्तान आंदोलन की बातें होने लगी हैं। विश्व मीडिया भी इस पर नजर रख रहा है। निज्जर की कनाडा में हत्या के बाद वहां की सरकार से भारत के रिश्ते बिगड़ गए हैं। कनाडा का आरोप है कि भारतीय एजेंटों ने निज्जर की हत्या की।
