कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने संसद में बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा कि राहुल गांधी ने कहा कि यह स्पष्ट रूप से राजनीतिक था और इस मामले को टाला जा सकता था। राहुल गांधी के अलावा बैठक में समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव, राजद सांसद मीसा भारती और एनसीपी शरद पवार गुट की नेता सुप्रिया सुले भी शामिल हुईं। वेणुगोपाल ने कहा, 'यह एक शिष्टाचार भेंट थी, जिसके दौरान राहुल गांधी ने सदन में अध्यक्ष द्वारा आपातकाल लागू किए जाने का मुद्दा भी उठाया।'