कोरोना वायरस के संकट को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ़्रेन्सिंग के जरिये बातचीत की। वीडियो कॉन्फ़्रेन्सिंग के बाद सरकार की ओर से जारी किये गये बयान के मुताबिक़, वीडियो कॉन्फ़्रेन्सिंग के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि विश्व स्तर पर स्थिति ठीक नहीं है। उन्होंने इस वायरस के फिर से लौटने की आशंका जताई। उन्होंने कहा, लॉकडाउन समाप्त होने के बाद जब लोग बाहर निकलेंगे, उसे लेकर केंद्र और राज्यों को रणनीति बनानी होगी। उन्होंने राज्य सरकारों से इस बारे में सोच-विचारकर सुझाव देने के लिये कहा।
कोरोना: मोदी ने मुख्यमंत्रियों से की बात, बोले - युद्धस्तर पर काम करने की ज़रूरत
- देश
- |
- 2 Apr, 2020
कोरोना वायरस के संकट को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ़्रेन्सिंग के जरिये बातचीत की।
