जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा और वहाँ के नागरिकों को विशेष अधिकार देने वाले संविधान के अनुच्छेद 370 को निष्प्रभावी बनाने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब सारा ज़ोर जम्मू-कश्मीर ख़ासकर घाटी के लोगों का दिल जीतने में लगा रहे हैं। बहुमत के दम पर संसद के दोनों सदनों से प्रस्ताव तो पारित करा लिया है, लेकिन कश्मीरियों का दिल जीते बगैर इसे अमली जामा पहनाना मुश्किल होगा। इसीलिए प्रधानमंत्री मोदी ने कश्मीरियों का दिल जीतने की बात राष्ट्र के नाम दिए संदेश से ही कर दी है।