पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज अब हमारे बीच नहीं रहीं। बीती रात अचानक दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया। सुषमा महज़ 67 साल की उम्र में ही इस दुनिया को अलविदा कह गईं। उनके यूँ अचानक दुनिया से चले जाने से पूरा देश स्तब्ध है। पिछले पाँच साल में बतौर विदेश मंत्री ट्विटर पर ही सैकड़ों लोगों की समस्याएँ सुलझा कर सुषमा स्वराज ने न सिर्फ़ देश में, बल्कि दुनिया भर में लोगों के दिलों में ख़ास जगह बनाई। उसी की वजह से आज उनके निधन पर देशभर में मातम छाया हुआ है।