सुषमा स्वराज को श्रद्धांजलि देने  उनके घर पहुँचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काफ़ी भावुक हो गए और श्रद्धांजलि देते समय वह रो पड़े। इससे पहले राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सुषमा स्वराज को उनके घर पर पहुँचकर श्रद्धांजलि दी। कुछ देर बाद ही पहुँचे बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी सुषमा के पार्थिव शरीर को शांत खड़े निहारते रहे। कांग्रेस नेता राहुला गाँधी, यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गाँधी, गृह मंत्री अमित शाह ने भी श्रद्धांजलि दी। इससे पहले समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव भी सुषमा स्वराज को श्रद्धांजलि देने उनके घर पहुँचे। उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू, लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला, आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल, संजय सिंह, बीजेपी के कार्यकारी प्रमुख जेपी नड्डा सहित कई नेताओं ने श्रद्धांजलि दी। समाजवादी पार्टी के नेता रामगोपाल यादव सुषमा के पति स्वराज से मिलते वक़्त वह अपने आँसू नहीं रोक पाए।