राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कोरोना वायरस के ख़िलाफ़ भारत की लड़ाई की सराहना की है। उन्होंने संसद के बजट सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि कोविड -19 से लड़ने की भारत की क्षमता इसके टीकाकरण कार्यक्रम में स्पष्ट रूप से दिखती है। उन्होंने कहा कि एक साल से भी कम समय में हमने वैक्सीन की 150 करोड़ से अधिक खुराक देने का रिकॉर्ड बनाया। राष्ट्रपति ने कहा कि खुराकों की संख्या के मामले में आज हम दुनिया के अग्रणी देशों में से एक हैं।
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज संसद के बजट सत्र शुरू होने से पहले अपना अभिभाषण दे रहे थे। इस अभिभाषण के साथ ही संसद का बजट सत्र शुरू हो गया है।
LIVE: President Kovind addresses both Houses of the Parliament https://t.co/GTU2TX7r2W
— President of India (@rashtrapatibhvn) January 31, 2022
'महिला सशक्तिकरण सर्वोच्च प्राथमिकताओं में से एक'
राष्ट्रपति ने अपने अभिभाषण में कहा कि सरकार ने महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए कई उपाय किए हैं। उन्होंने कहा, "महिला सशक्तिकरण मेरी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में से एक है। हम उज्ज्वला योजना की सफलता के साक्षी हैं। मुद्रा योजना के माध्यम से महिलाओं की उद्यमिता और कौशल को बढ़ावा मिला है। 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' के साथ कई सकारात्मक परिणाम सामने आए हैं। साथ ही, बेटे-बेटियों को समान दर्जा देने के प्रयास में मेरी सरकार ने महिलाओं की शादी की न्यूनतम आयु 18 से बढ़ाकर 21 वर्ष करने का विधेयक पेश किया है।"
“
मेरी सरकार की संवेदनशील नीतियों के कारण स्वास्थ्य सेवाएँ जन साधारण तक आसानी से पहुंच रही हैं। 80 हजार से अधिक हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर्स और करोड़ों की संख्या में जारी आयुष्मान भारत कार्ड से गरीबों को इलाज में बहुत मदद मिली है।
राष्ट्रपति के अभिभाषण का एक अंश
अपनी राय बतायें