राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कोरोना वायरस के ख़िलाफ़ भारत की लड़ाई की सराहना की है। उन्होंने संसद के बजट सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि कोविड -19 से लड़ने की भारत की क्षमता इसके टीकाकरण कार्यक्रम में स्पष्ट रूप से दिखती है। उन्होंने कहा कि एक साल से भी कम समय में हमने वैक्सीन की 150 करोड़ से अधिक खुराक देने का रिकॉर्ड बनाया। राष्ट्रपति ने कहा कि खुराकों की संख्या के मामले में आज हम दुनिया के अग्रणी देशों में से एक हैं।
टीकाकरण अभियान में दिखी कोरोना से लड़ने में भारत की क्षमता: राष्ट्रपति
- देश
- |
- 31 Jan, 2022
संसद का बजट सत्र शुरू होने से पहले राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अपना अभिभाषण दिया। जानिए उन्होंने क्या-क्या कहा।

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज संसद के बजट सत्र शुरू होने से पहले अपना अभिभाषण दे रहे थे। इस अभिभाषण के साथ ही संसद का बजट सत्र शुरू हो गया है।