73वें गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर राष्ट्र को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने मंगलवार को देशवासियों से कोविड के ख़िलाफ़ लड़ाई में वैज्ञानिकों और विशेषज्ञों द्वारा सुझाई गई सावधानियों का पालन करने का आग्रह किया। डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि देश ने कोविड -19 के ख़िलाफ़ अपनी लड़ाई में एक बेजोड़ संकल्प दिखाया है।
कोरोना प्रोटोकॉल का पालन हर नागरिक का पवित्र कर्तव्य: राष्ट्रपति
- देश
- |
- 25 Jan, 2022
गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने आज राष्ट्र को संबोधित किया। जानिए उन्होंने अपने भाषण में क्या कहा।

राष्ट्रपति ने कहा, 'कोविड महामारी के ख़िलाफ़ लड़ाई में हमारे वैज्ञानिकों और विशेषज्ञों द्वारा सुझाई गई सावधानियों का पालन करना अब प्रत्येक नागरिक का एक पवित्र राष्ट्रीय कर्तव्य बन गया है। हमें इस कर्तव्य का निर्वहन तब तक करना है जब तक कि संकट टल नहीं जाता है।'