राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने नौ राज्यों के राज्यपालों की नियुक्ति की है। इनमें से छह नये राज्यपालों की नियुक्ति हुई है जबकि 3 अन्य का फेरबदल किया गया है। महाराष्ट्र के पूर्व स्पीकर हरिबाहु बागड़े, पूर्व केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार और वरिष्ठ भाजपा नेता ओपी माथुर तथा मैसूर के पूर्व सांसद सीएच विजयशंकर उन छह नए राज्यपालों में शामिल हैं जिन्हें नियुक्त किया गया है।