राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने नौ राज्यों के राज्यपालों की नियुक्ति की है। इनमें से छह नये राज्यपालों की नियुक्ति हुई है जबकि 3 अन्य का फेरबदल किया गया है। महाराष्ट्र के पूर्व स्पीकर हरिबाहु बागड़े, पूर्व केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार और वरिष्ठ भाजपा नेता ओपी माथुर तथा मैसूर के पूर्व सांसद सीएच विजयशंकर उन छह नए राज्यपालों में शामिल हैं जिन्हें नियुक्त किया गया है।
राष्ट्रपति ने 6 नए राज्यपालों की नियुक्ति की, 3 का फेरबदल किया
- देश
- |
- 28 Jul, 2024
मोदी सरकार ने तीन राज्यपालों को नए राज्यों में स्थानांतरित किया। झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को महाराष्ट्र स्थानांतरित किया गया है जबकि असम के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया को भेजा गया है।

राष्ट्रपति भवन की ओर से जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि ये नियुक्तियां उस तिथि से प्रभावी होंगी, जिस दिन वे अपने-अपने कार्यालयों का कार्यभार संभालेंगे।