बिजली मंत्रालय ने रविवार की रात 9 बजे सभी बत्तियाँ बुझा देने पर बिजली ग्रिड फेल होने की आशंकाओं को निराधार बताया है।
क्या कहना है बिजली मंत्रालय का?
केंद्रीय बिजली मंत्रालय ने शनिवार को सफ़ाई देते हुए कहा है कि ग्रिड फेल नहीं होगा और वोल्टेज गिरने-उठने के लेकर लोग परेशान न हो। बयान में कहा गया है, ‘यह डर जताया जा रहा है कि ग्रिड में अस्थिरता आएगी और वोल्टेज में तेज़ उतार-चढाव होने से लोगों के बिजली से चलने वाले उपकरण खराब हो जाएंगे। यह आशंका ग़लत है।’
देश से और खबरें
बयान में कहा गया है, ‘भारत की बिजली ग्रिड प्रणाली मजबूत और स्थिर है, मांग में होने वाले उतार-चढ़ाव को संभालने के लिए पर्याप्त व्यवस्था की गई है और प्रोटोकॉल का ख्याल रखा गया है।’
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक वीडियो मैसेज में लोगों से अपील की है कि रविवार की रात 9 बजे 9 मिनट के लिए सारे घर की बत्तियाँ बुझा कर मोमबत्ती या दीपक जलाएं। उन्होंने कहा कि कोरोना के ख़िलाफ़ लड़ाई में एकजुटता दिखाने के लिए ऐसा करना ज़रूरी है।
इसके बाद महाराष्ट्र के बिजली मंत्री नितिन राउत ने कहा कि एक साथ सारी बत्तियाँ बुझाने से बिजली की खपत और उसके उत्पादन में इतना बड़ा अंतर हो जाएगा कि बिजली ग्रिड फेल हो जाएगा, बिजली की सप्लाई ठप हो जाएगी और पूरा देश अंधेरे में डूब जाएगा। इसे ठीक करने में 12-16 घंटे लग जाएंगे।
बिजली मंत्रालय की सफ़ाई इसे देखते हुए ही आई है।
अपनी राय बतायें