एल्विश यादव को आख़िरकार गिरफ़्तार कर लिया गया। अदालत ने उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। उन पर रेव पार्टी करने और साँप का जहर पाए जाने का आरोप है। चार महीने से उनकी गिरफ़्तारी की मांग की जा रही थी। कुछ लोग तो उनको बचाए जाने का आरोप भी लगा रहे थे। बीजेपी सांसद मेनका गांधी से जुड़े गैर सरकारी संगठन ने एल्विश पर बड़ा आरोप लगाया था।
नोएडा पुलिस ने रविवार को यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी-2 विजेता एल्विश यादव पर रविवार को कार्रवाई की। उन पर और दिल्ली के पांच लोगों पर राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में रेव पार्टियों में सांप का जहर बेचने का आरोप है।
बीजेपी सांसद मेनका गांधी का एक गैर सरकारी संगठन पीपल फॉर एनिमल्स की एक सूचना के बाद पुलिस ने नवंबर 2023 में नोएडा सेक्टर 51 के शेवरॉन बैंक्वेट हॉल से पांच लोगों को गिरफ्तार किया था। एल्विश यादव को एफ़आईआर में एक आरोपी के रूप में नामित किया गया था। तब उन्हें गिरफ्तार नहीं किया गया था। पुलिस ने उनसे दो बार पूछताछ की थी।
नवंबर महीने में एल्विश के ख़िलाफ़ कार्रवाई को लेकर मनेका गांधी ने कहा था कि उनके संगठन की नज़र उन पर पहले से थी। उन्होंने कहा कि वह वीडियो में, तस्वीरों में साँप के साथ दिखता रहा है और बाद में पता चला कि वह साँप बेचता है। मनेका ने कहा कि उन्होंने ट्रैप किया और एल्विश यादव ने पाँच लोगों को सांप और सांपों के जहर के साथ भेजा। उन्होंने तब यह भी कहा था कि एल्विश यादव फरार है और उसकी गिरफ्तारी होनी चाहिए।
तब उस कार्रवाई पर एल्विश यादव ने एक वीडियो बयान जारी कर दावा किया था कि उन पर लगे सभी आरोप बेबुनियाद हैं। उन्होंने कहा था कि ड्रग्स के मामले में 0.1 फीसदी भी जुड़ाव नहीं है। उन्होंने यूपी पुलिस से कहा है कि यदि उनपर आरोप साबित होता है तो वह ज़िम्मेदारी लेने को तैयार हैं।
अपनी राय बतायें