एल्विश यादव को आख़िरकार गिरफ़्तार कर लिया गया। अदालत ने उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। उन पर रेव पार्टी करने और साँप का जहर पाए जाने का आरोप है। चार महीने से उनकी गिरफ़्तारी की मांग की जा रही थी। कुछ लोग तो उनको बचाए जाने का आरोप भी लगा रहे थे। बीजेपी सांसद मेनका गांधी से जुड़े गैर सरकारी संगठन ने एल्विश पर बड़ा आरोप लगाया था।