पंजाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में हुई चूक के मामले में फिरोजपुर के एसएसपी को जिम्मेदार ठहराया गया है।
‘पीएम की सुरक्षा में चूक के लिए फिरोजपुर के एसएसपी जिम्मेदार’
- देश
- |
- 25 Aug, 2022
पंजाब के हुसैनीवाला में स्थित राष्ट्रीय शहीद स्मारक जाते वक्त एक फ्लाईओवर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का काफिला 15 से 20 मिनट तक जाम में फंसा रहा था। क्या पंजाब सरकार इस मामले में फिरोजपुर के एसएसपी पर कार्रवाई करेगी?

सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में 5 सदस्यों की एक कमेटी बनाई थी। इस कमेटी में सुप्रीम कोर्ट की पूर्व जज जस्टिस इंदु मल्होत्रा के साथ ही चंडीगढ़ के डीजीपी, एनआईए के आईजी, पंजाब पुलिस (सुरक्षा) के एडीजीपी, पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल को भी शामिल किया गया था।