प्रधानमंत्री मोदी ने आख़िरकार लद्दाख में चीनी सेना की घुसपैठ और गलवान घाटी में भारतीय व चीनी सेना के बीच हिंसक झड़प पर चुप्पी तोड़ी। उन्होंने आज कहा कि भारतीय सैनिकों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। प्रधानमंत्री ने कहा, 'भारत शांति चाहता है लेकिन जब उकसाया जाता है तो भारत यथोचित जवाब देने में सक्षम है। चाहे किसी भी तरह की परिस्थिति हो।'