प्रधानमंत्री मोदी ने आख़िरकार लद्दाख में चीनी सेना की घुसपैठ और गलवान घाटी में भारतीय व चीनी सेना के बीच हिंसक झड़प पर चुप्पी तोड़ी। उन्होंने आज कहा कि भारतीय सैनिकों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। प्रधानमंत्री ने कहा, 'भारत शांति चाहता है लेकिन जब उकसाया जाता है तो भारत यथोचित जवाब देने में सक्षम है। चाहे किसी भी तरह की परिस्थिति हो।'
लद्दाख झड़प- हम शांतिप्रिय हैं, पर उकसाने पर उचित जवाब देने में सक्षम: प्रधानमंत्री
- देश
- |
- 17 Jun, 2020
प्रधानमंत्री मोदी ने आख़िरकार लद्दाख में चीनी सेना की घुसपैठ और गलवान घाटी में भारतीय और चीनी सेना के बीच हिंसक झड़प पर चुप्पी तोड़ी। उन्होंने आज कहा कि भारतीय सैनिकों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा।

कोरोना वायरस पर मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सबसे पहले लद्दाख में भारत-चीन विवाद पर बात की। जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने दो मिनट का मौन भी रखवाया।