चीन के साथ सीमा विवाद के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को लेह पहुंचे। प्रधानमंत्री ने लेह में देश के शहीदों को श्रद्धांजलि दी और सिंधु नदी के तट पर स्थित निमू इलाक़े में सैनिकों के साथ बातचीत भी की।
मोदी ने लेह में जवानों से कहा - भारत के दुश्मनों ने आपका पराक्रम भी देखा है और गुस्सा भी
- देश
- |
- 4 Jul, 2020
चीन के साथ सीमा विवाद के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को लेह पहुंचे। प्रधानमंत्री ने लेह में देश के शहीदों को श्रद्धांजलि दी और सिंधु नदी के तट पर स्थित निमू इलाक़े में सैनिकों के साथ बातचीत भी की।

इस मौक़े पर जवानों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, ‘जब देश की रक्षा आपके हाथों में है, आपके मजबूत इरादों में है तो सिर्फ मुझे ही नहीं बल्कि पूरे देश को अटूट विश्वास है और देश निश्चिंत भी है।’ मोदी ने कहा कि भारत के दुश्मनों ने आपका फ़ायर (पराक्रम) भी देखा है और आपकी फ्यूरी (गुस्सा) भी। उन्होंने कहा कि देश के वीर सपूतों ने गलवान घाटी में जो अदम्य साहस दिखाया, वो पराक्रम की पराकाष्ठा है और पूरे देश को आप पर गर्व है।