कानपुर के बिकरू गांव में गुरूवार देर रात को हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे को पकड़ने गई पुलिस टीम पर उसके साथियों ने हमला कर दिया। इसमें 8 पुलिसकर्मी शहीद हो गए हैं और 7 घायल हैं। हालिया सालों में उत्तर प्रदेश में ऐसी घटना इससे पहले नहीं हुई है, जब पूरी तरह बेख़ौफ़ बदमाशों ने इतनी बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों को मौत के घाट उतार दिया हो।