प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को लोकसभा में कहा कि राम मंदिर निर्माण के लिये ट्रस्ट बनाने का प्रस्ताव पारित हो गया है। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के मुताबिक़ यह ट्रस्ट बनाया जाएगा और यह राम मंदिर के निर्माण से जुड़े सभी विषयों को लेकर फ़ैसला लेगा।
राम मंदिर निर्माण के लिये ट्रस्ट बनाने का प्रस्ताव पारित: मोदी
- देश
- |
- 5 Feb, 2020
मोदी ने कहा सुप्रीम कोर्ट के आदेश के मुताबिक़ यह ट्रस्ट बनाया जाएगा और यह राम मंदिर के निर्माण से जुड़े सभी विषयों को लेकर फ़ैसला लेगा।

मोदी ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश का हवाला देते हुए कहा, ‘बुधवार सुबह हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में राम मंदिर निर्माण के लिये ट्रस्ट के गठन की दिशा में महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये हैं। सरकार ने कोर्ट के आदेशानुसार राम मंदिर निर्माण के लिये और इससे संबंधित अन्य विषयों के लिये वृहद योजना तैयार की है। मंत्रिमंडल की बैठक में ट्रस्ट का गठन करने का प्रस्ताव पारित किया गया है और ट्रस्ट का नाम श्री रामजन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र रखा गया है।’ हालांकि ट्रस्ट के सदस्यों को लेकर अभी कोई फ़ैसला नहीं लिया गया है।