नेशनल डेमोक्रेटिक अलायंस या एनडीए गठबंधन के 25 वर्ष पूरे होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को नई दिल्ली में इस गठबंधन में शामिल दलों के नेताओं के साथ बैठक की और उन्हें संबोधित किया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि NDA में N का मतलब न्यू इंडिया है, D का मतलब डेवलप्ड नेशन यानी विकसित राष्ट्र ओर A का अर्थ है एस्पिरेशन यानी लोगों की आकांक्षा है।
प्रधानमंत्री मोदी ने बताया एनडीए का नया फुल फॉर्म
- देश
- |
- 29 Mar, 2025
कहा कि NDA में N का मतलब न्यू इंडिया है, D का मतलब डेवलप्ड नेशन यानी विकसित राष्ट्र ओर A का अर्थ है एस्पिरेशन यानी लोगों की आकांक्षा है।
