प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संयुक्त राष्ट्र महासभा के 74वें सम्मेलन को संबोधित करते हुए विकास का मुद्दा ज़ोरशोर से उठाया है। उन्होंने अपने भाषण की शुुरुआत ही महात्मा गाँधी से की और कहा कि हम उनका 150वां जन्मदिन मना रहे हैं। गाँधी शांति, अहिंसा और विकास के रोल मॉडल थे। हर साल सितंबर में होने वाले महासभा के इस सम्मेलन में सभी सदस्य देशों के प्रतिनिधि भाग लेते हैं। नरेंद्र मोदी ने 2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद पहली बार इसमें भाग लिया था। उसके बाद से विदेश मंत्री सुषमा स्वराज इसमें भारत का प्रतिनिधित्व करती रहीं।