प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज साफ़-साफ़ कह दिया कि राजपथ गुलामी का प्रतीक था और इसलिए उसे मिटा दिया गया है। जब राजपथ का नाम बदलकर कर्तव्य पथ किए जाने की ख़बर आई थी तो इसके कयास भर लगाए जा रहे थे कि मोदी सरकार ने 'गुलामी का प्रतीक' मिटाने की प्रक्रिया में ही नाम को बदला होगा। लेकिन आज प्रधानमंत्री मोदी ने खुद यह साफ़ कर दिया।
गुलामी का प्रतीक किंग्सवे यानी राजपथ मिटा दिया गया: पीएम
- देश
- |
- 8 Sep, 2022
क्या राजपथ का नाम इसलिए बदला गया कि मोदी सरकार इसे यह गुलामी का प्रतीक मानती रही? जानिए प्रधानमंत्री मोदी ने क्या कहा।

दिल्ली में इंडिया गेट पर 'कर्तव्य पथ' के उद्घाटन और नेताजी सुभाषचंद्र बोस की प्रतिमा के अनावरण के बाद कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी ने अपने भाषण के दौरान कहा, 'आज, हमने अतीत को पीछे छोड़ दिया है और हम भविष्य के लिए एक नई तस्वीर खींच रहे हैं। गुलामी का प्रतीक, किंग्सवे यानी राजपथ, अब इतिहास है, हमेशा के लिए मिटा दिया गया है।'