क्वाड बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि क्वाड नेताओं की बैठक ऐसे समय में हो रही है जब दुनिया संघर्षों और तनाव से घिरी हुई है। उन्होंने चीन जैसे देशों का नाम तो नहीं लिया, लेकिन उनको संदेश भी दिया है। उन्होंने कहा कि वे किसी के खिलाफ नहीं हैं और वे सभी नियम-आधारित अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था, संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता के सम्मान और सभी विवादों के शांतिपूर्ण समाधान का समर्थन करते हैं। समझा जाता है कि यह बात चीन के संदर्भ में कही गई है।