डीपफेक चिंता पैदा करने वाला साबित होता जा रहा है। रश्मिका मंदाना और कैटरीना कैफ के बाद अब काजोल डीपफेक वीडियो का शिकार हुई हैं। इससे अछूता पीएम मोदी तक नहीं रहे। उनके वीडियो वायरल होने को लेकर पीएम ने इस पर चिंता जताई है। पीएम ने शुक्रवार को कहा कि 'डीपफेक' बनाने के लिए एआई यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का उपयोग परेशानी खड़ी करने वाला है। उन्होंने मीडिया से इस मुद्दे के बारे में जागरूकता फैलाने का आग्रह किया। डीपफ़ेक का आसान मतलब है फ़ेक लेकिन इतना सॉफिस्टिकेटेड फेक कि इसको आसानी से नकली के रूप में पहचानना बेहद मुश्किल है।
रश्मिका, कैटरिना, काजोल... पीएम मोदी भी डीपफेक के शिकार
- देश
- |
- 17 Nov, 2023
डीपफ़ेक बड़ी परेशानी खड़ी करने वाला साबित होता जा रहा है। रश्मिक, कैटरिना के बाद अब काजोल का वीडियो आया है। जानिए, पीएम मोदी ने क्यों चिंता जताई।

भारतीय जनता पार्टी के दिवाली मिलन कार्यक्रम में पीएम मोदी ने कहा कि डीपफेक सबसे बड़े ख़तरों में से एक है जिसका भारतीय सिस्टम इस समय सामना कर रहा है। उन्होंने कहा कि इससे समाज में अराजकता पैदा हो सकती है।