भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी क्वैड की बैठक में शामिल होने के लिए गुरुवार को वाशिंगटन पहुँचे। क्वैड की बैठक में शामिल होने के अलावा वह अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से द्विपक्षीय बातचीत करेंगे और संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित करेंगे। अमेरिकी राष्ट्रपति ने इसके लिए निमंत्रण दिया है। क्वैड में भारत, अमेरिका, जापान और ऑस्ट्रेलिया शामिल हैं। इस बैठक में कई अहम रणनीतिक बिंदुओं पर बातचीत होगी। वैसे तो इसका मक़सद क्षेत्रीय सहयोग, शांति और सुरक्षा है, लेकिन इसे चीन को रोकने की कोशिश के लिए बनाया गया राजनीतिक संगठन भी माना जाता है।

अमेरिका की अपनी तीन दिवसीय यात्रा के लिए बुधवार को रवाना हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जैसे ही वाशिंगटन डीसी पहुँचे भारतीय अमेरिकियों की भीड़ ने उनका जबरदस्त स्वागत किया। सुबह से ही भारी बारिश के बावजूद बड़ी संख्या में भारतीय अमेरिकी प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए एंड्रयूज ज्वाइंट एयरफोर्स बेस पर जमा हुए थे।