संसद में राहुल गांधी द्वारा अडानी समूह का नाम लेकर गंभीर आरोप लगाए जाने के बाद आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पलटवार किया है। माना जा रहा था कि प्रधानमंत्री मोदी राहुल के उन सवालों का जवाब दे सकते हैं जो उन्होंने एक दिन पहले अडानी समूह और पीएम के बीच संबंध को लेकर उठाए थे। लेकिन पीएम मोदी ने अडानी का नाम भी नहीं लिया। लेकिन उन्होंने पिछले यूपीए सरकार के कार्यकाल का ज़िक्र कर कहा कि 2004-2014 को दशक को गँवा दिया गया क्योंकि यह 'घोटालों का दशक' था। उन्होंने उस दशक में 'कॉमनवेल्थ घोटाला', 'कोयला घोटाला' जैसे स्कैम का ज़िक्र किया।
2004-14 'घोटालों का दशक', यूपीए ने हर मौक़ा गँवाया: मोदी
- देश
- |
- 8 Feb, 2023
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब दिया। जानिए उन्होंने राहुल के आरोपों के जवाब में क्या-क्या कहा।

प्रधानमंत्री मोदी ने राहुल गांधी के भाषण का इशारों में ज़िक्र कर कहा कि 'कुछ लोगों के भाषण के बाद पूरा ईकोसिस्टम, समर्थक… उछल रहे थे। और खुश होकर कहने लगे, ये हुई न बात! शायद नींद भी अच्छी आई होगी, शायद आज उठ भी नहीं पाए होंगे। ऐसे लोगों के लिए कहा गया है…अच्छे ढंग से कहा गया है…
ये कह-कह कर हम दिल को बहला रहे हैं,
वो अब चल चुके हैं,वो अब आ रहे हैं…।'