संसद में राहुल गांधी द्वारा अडानी समूह का नाम लेकर गंभीर आरोप लगाए जाने के बाद आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पलटवार किया है। माना जा रहा था कि प्रधानमंत्री मोदी राहुल के उन सवालों का जवाब दे सकते हैं जो उन्होंने एक दिन पहले अडानी समूह और पीएम के बीच संबंध को लेकर उठाए थे। लेकिन पीएम मोदी ने अडानी का नाम भी नहीं लिया। लेकिन उन्होंने पिछले यूपीए सरकार के कार्यकाल का ज़िक्र कर कहा कि 2004-2014 को दशक को गँवा दिया गया क्योंकि यह 'घोटालों का दशक' था। उन्होंने उस दशक में 'कॉमनवेल्थ घोटाला', 'कोयला घोटाला' जैसे स्कैम का ज़िक्र किया।