पीएम मोदी अब फ्रांस की यात्रा पर जाने वाले हैं और उससे पहले फ्रांस से एक बड़ी रक्षा डील होने की उम्मीद जताई जा रही है। हिन्दुस्तान टाइम्स ने आज रविवार को खबर दी है कि फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन ने डिफेंस कंपनी ''सफरान'' (Safran) को एक ऐसे इंजन को भारत के साथ संयुक्त रूप से डिजाइन, विकसित, परीक्षण, निर्माण करने के लिए हरी झंडी दिखा दी है जो भारत की जुड़वां इंजन तकनीक में लड़ाकू विमान (एएमसीए) को ताकत देगी। पीएम मोदी अभी जब अमेरिका गए थे तो वहां उस समय भारत ने जनरल इलेक्ट्रिक के GE-414 इंजन की टेक्नोलॉजी ट्रांसफर का समझौता किया था। लेकिन फ्रांस से अब होने जा रही डील अमेरिका के GE-414 इंजन तकनीक से बहुत आगे की है।
पीएम मोदी अब जाएंगे फ्रांस, बड़ी डिफेंस डील का माहौल बन रहा है
- देश
- |
- 29 Mar, 2025
प्रधानमंत्री 13 जुलाई को फ्रांस की यात्रा पर जा रहे हैं। लेकिन उससे पहले या उस दौरान फ्रांस से एक बड़ी रक्षा डील होने की संभावना है, जो अमेरिका से हाल ही में जीई 414 इंजन तकनीक के ट्रांसफर डील से कहीं बेहतर बताई जा रही है। जानिए पूरा ब्यौराः
