नये संसद भवन के उद्घाटन के अवसर पर रविवार को एक ख़ास सिक्का जारी किया जाएगा। वित्त मंत्रालय ने कहा है कि नए संसद भवन के उद्घाटन के उपलक्ष्य में 75 रुपये का एक विशेष सिक्का लॉन्च किया जाएगा। सिक्के के एक तरफ अशोक स्तंभ का लायन कैपिटल होगा, जिसके नीचे 'सत्यमेव जयते' लिखा होगा। बाईं ओर देवनागरी लिपि में 'भारत' और दाईं ओर अंग्रेजी में 'इंडिया' लिखा होगा।
नए संसद भवन के उद्घाटन पर जारी होगा 75 रुपये का एक खास सिक्का
- देश
- |
- 26 May, 2023
28 मई को नये संसद भवन के उद्घाटन के उपलक्ष्य में वित्त मंत्रालय ने भी एक ख़ास तैयारी की है। जानिए, यह कैसा सिक्का जारी करने वाला है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 मई यानी रविवार को नये संसद भवन का उद्घाटन करेंगे। गृहमंत्री अमित शाह ने एक दिन पहले ही घोषणा की है कि 'सेंगोल' यानी राजदंड को नये संसद भवन में स्थापित किया जाएगा। गृहमंत्री ने कहा कि यह राजदंड अंग्रेजों से भारतीयों को सत्ता के हस्तांतरण को चिह्नित करने के लिए देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू को सौंपा गया था।