प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के देश के नाम संबोधन पर कांग्रेस ने तेज़ और तीख़ा हमला बोला है। कांग्रेस ने कहा है कि मोदी अपने भाषण में चीन की निंदा करनी तक भूल गए। पार्टी ने कहा कि मोदी इतने डरे हुए हैं कि देश के नाम संबोधन में उन्होंने चीन का जिक्र तक नहीं किया।
मोदी के संबोधन पर राहुल का तंज - ‘तू इधर-उधर की न बात कर, ये बता कि काफ़िला कैसे लुटा’
- देश
- |
- 1 Jul, 2020
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के देश के नाम संबोधन पर कांग्रेस ने तेज़ और तीख़ा हमला बोला है।

कांग्रेस ने मोदी के भाषण के बाद ट्विटर पर हैशटैग #StopBhaashanTakeAction चलाते हुए कहा है कि यह प्रधानमंत्री का एक और संबोधन था, जो एक सरकारी नोटिफ़िकेशन के जरिये भी हो सकता था।
कांग्रेस ने पूछा है, ‘प्रधानमंत्री को अनियोजित लॉकडाउन से देशवासियों को हुए फायदे बताने चाहिए। कोरोना नियंत्रण के लक्ष्य में तो लॉकडाउन पूरी तरह फेल साबित हुआ है। देश जानना चाहता है कि अनियोजित लॉकडाउन के तय लक्ष्यों को देश पा सका है या नहीं?’